Parliament Security Breach: 4 आरोपी और 15 दिन के रिमांड पर भेजे गए, पूरी साजिश पता लगाने का आदेश

देश राजनीति

Parliament Security Breach: संसद पर हमला करने के मामले में आरोपी चारों लोगों के रिमांड की अवधि बढ़ गई है, ताकि आरोपियों से राज उगलवाए जा सकें।

Parliament Security Breach: संसद में घुस कर हमला करने वाले चारों आरोपियों को आज फिर से कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से चारों आरोपियों नीलम, मनोरंजन, सागर और अमोल के लिए 15 दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने पुलिस की मांग स्वीकार करते हुए चारों आरोपियों को 15 दिन के रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वे 15 दिन के रिमांड के दौरान पूरी साजिश का पता लगाएं और पूरी रिपोर्ट पेश करें।

कोर्ट में पुलिस की दलील

5 जनवरी को कोर्ट में आरोपियों को फिर से पेश किया जाएगा। पुलिस ने रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट में दलील दी कि आरोपी नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को जांच के लिए कई जगहों पर लेकर जाना है, ताकि हमले के पीछे का असली मकसद का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से जो सबूत मिले हैं, उसे अभी क्रॉस वेरिफाई करना है। साथ ही जो सोशल मीडिया अकाउंट सामने आए हैं, उसको स्पेशलाइज्ड लोगों से चेक करवाना है।

हमला का सह-साजिशकर्ता गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने हाल ही में संसद में हमला करने वाले सह-साजिशकर्ता महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे हमले का ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा है, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *